सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में हंगामा

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 10:09 AM (IST)

जालंधर (शौरी): सिविल अस्पताल में एक व्यक्ति को प्लेटलैट्स सैल दिलाने गए प्रधान को आधा घंटा ब्लड बैंक का दरवाजा खटखटाना पड़ा। 

बलजीत सिंह आहलूवालिया प्रधान फगवाड़ा गेट इलैक्ट्रिक मार्कीट ने बताया कि उनके पास काम करने वाले अशोक को वायरल फीवर हो गया। देर रात अशोक के परिजनों ने कॉल कर कहा कि उसे प्लेटलैट्स सैल की जरूरत है, आप फौरन सिविल अस्पताल पहुंचो। जैसे ही वह सिविल अस्पताल पहुंचे तो स्टाफ ने कहा कि मरीज के सैल 12 से 13 हजार रह गए हैं, फौरन प्लेटलैट्स सैल का प्रबंध कीजिए।

वह ब्लड बैंक पहुंचे तो बैंक का दरवाजा बंद था। काफी खटखटाने के बाद भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। आखिरकार आधे घंटे के बाद एक टैक्रीशियन ने दरवाजा खोला। प्लेटलैट्स सैल के बदले वह डोनर भी लेकर पहुंचे थे लेकिन टैक्रीशियन ने कहा कि मशीन खराब हो चुकी है और वह बदतमीजी पर उतारू हो गया। उन्होंने पूरे मामले की लाइव वीडियो भी अपनी फेसबुक पर भी चलाई है। इस मामले में वह सोमवार को अस्पताल की मैडीकल सुपरिंटैंडैंट से शिकायत करेंगे ताकि बाकी लोगों के साथ ऐसा
 न हो सके।

Vatika