सिविल अस्पताल आना है तो पंखे व परफ्यूम साथ लाएं!

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 03:00 PM (IST)

जालंधर(शौरी): इन दिनों सिविल अस्पताल के हालात इतने खराब हुए पड़े हैं कि उमस के मौसम में अस्पताल के पंखे खुद बीमार हुए पड़े हैं। कुछ पंखे तो खराब हैं और जो चलते हैं वे हवा ही नहीं देते। 

हालात यह  देखने को मिल रहे हैं कि लोग घरों से पंखे कंधे पर उठाकर अस्पताल ला रहे हैं ताकि पहले से बीमारी झेल रहा उनका मरीज कहीं गर्मी से और बेहाल न हो जाए। इसके साथ प्रधानमंत्री नरेद्र कुमार मोदी के स्व‘छ भारत अभियान के नारे की गूंज शायद अस्पताल के अधिकारियों के कानों तक नहीं पहुंच रही जहां सफाई का अभाव है। अस्पताल की बिल्डिंगों का हाल भी बुरा हो चुका है। 

कई वर्षों से बिल्डिंगों के पीछे की सफाई न होने के कारण यहां कबाडख़ाना बन चुका है। यहां जमा पानी म‘छरों के ब्रीडिंग सैंटर का काम कर रहा है और बदबू से हालात भी खराब होने लगे हैं। कई मरीजों के परिजन उनके आसपास परफ्यूम छिड़ककर उन्हें राहत देते नजर आ रहे हैं।

Punjab Kesari