सिविल अस्पताल में रक्तदान करना है तो मॉस्कीटो क्वॉयल साथ लाएं

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 11:56 AM (IST)

जालंधर(शौरी): यदि आप सिविल अस्पताल में रक्तदान करने की सोच रहे हैं तो घर से मॉस्कीटो क्वॉयल साथ जरूर लाएं अन्यथा लोगों को ठीक करने के चक्कर में आप खुद बीमार हो सकते हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन दिनों अस्पताल के ब्लड बैंक में खून देने के दौरान रक्तदाता को जैसे ही कमरे में लाया जाता है तो वहां डेंगू मच्छर उड़ते देखे जा सकते हैं। रक्तदान के दौरान भी मच्छर रक्तदानी को काटता है। नाम न छापने की शर्त पर एक स्टाफ मैंबर ने बताया कि रक्तदानियों के अलावा उन्हें भी परेशान होना पड़ता है। मच्छर उन्हें भी काटते हैं, ड्यूटी के दौरान डर लगता है कि कहीं उन्हें भी वायरल बुखार न हो जाए। कुछ दिन पहले ही एक रक्तदानी को रक्तदान के दौरान मच्छर ने काट लिया और बाद में पता चला कि उसे बुखार हो गया और उसे खुद का प्राइवेट अस्पताल में उपचार करवाना पड़ा।

Vatika