कायाकल्प टीम की आहटः सिविल अस्पताल में सफाई सहित अन्य सुविधाओं में हो रहा सुधार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 11:26 AM (IST)

जालंधर(शौरी): वैसे तो सिविल अस्पताल में सुधार होने की बात एक सपना ही है क्योंकि गंदगी व कई खामियों के कारण अक्सर हालात खराब रहते हैं लेकिन यहां के अधिकारी इतने चालाक हैं कि आजकल वे अपनी साख बचाने के लिए लगातार 2 बार सफाई व अस्पताल में व्याप्त खामियों को दूर करने में जुटे हुए हैं। पूरे अस्पताल के चप्पे-चप्पे से लेकर महत्वपूर्ण स्थानों पर तो रंग-रोगन तक हो रहा है। आज भी देर रात तक अस्पताल में मैडीकल सुविधाओं व दिशा-निर्देश संबंधी प्लैक्स बोर्ड व पोस्टर भी आ गए। 

गौर हो कि कायाकल्प टीम जालंधर सिविल अस्पताल सहित बाकी जिलों के सरकारी अस्पतालों की भी चैकिंग करने वाली है। केन्द्र सरकार के आदेशों पर सरकारी अस्पतालों में सफाई व मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की लिस्ट तैयार होगी और टीम को जिस अस्पताल में साफ-सफाई बढिय़ा मिलेगी, उस हिसाब से अस्पताल को नंबर मिलेंगे, जिनके आधार पर प्रथम, द्वितीय आदि स्थान दिया जाएगा।अब टीम की आहट को लेकर सिविल अस्पताल में सुधार हो रहा है जबकि इससे पहले इस ओर अधिकारियों का ध्यान था ही नहीं।

Vatika