एक्स-रे मशीन खराब होने से लोग हुए परेशान

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 09:12 AM (IST)

जालंधर (शौरी): सिविल अस्पताल के एक्स-रे मशीन को शायद किसी की नजर लग चुकी है जिस कारण महीने में कई बार मशीन खराब हो जाती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बीती दोपहर से एक्स-रे मशीन फिर खराब होने के कारण सोमवार रात तक मरीजों के एक्स-रे नहीं हो सके और मरीजों को परेशान होकर प्राइवेट अस्पताल का रुख करना पड़ा। इस दौरान लोगों ने एक्स-रे विभाग में तैनात स्टाफ से बहसबाजी करते हुए अस्पताल प्रशासन को जमकर कोसा।

ए.सी. खराब, मशीन हो जाती है गर्म
वैसे तो एक्स-रे विभाग में लगी उक्त मशीन के लिए कमरे में ए.सी. लगा है ताकि मशीन गर्म न हो और लेकिन उक्त ए.सी. महज शोपीस है और खराब होने के कारण चलता नहीं। इसी कारण दिन-रात काम करने वाले मशीन गर्म होकर खराब हो जाती है। मशीन का प्रिंटर अब काम करना बंद हो चुका है और इंजीनियर उसे ठीक करने में जुटे हुए हैं। एक्सरे विभाग में तैनात एक कर्मचारी ने बताया कि सी.टी. स्कैन रूम में लगे ए.सी. भी खराब हो चुके हैं और इस बाबत कई बार सीनियर अधिकारियों को कहा जा चुका है।

Anjna