तीव्र दस्त रोकू पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 10:45 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 से 23 जुलाई तक आयोजित किए जा रहे हैं तीव्र दस्त रोकू पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा करने हेतु शुक्रवार को एक विशेष बैठक सिविल सर्जन कार्यालय में हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डा. गुरिंद्र कौर चावला ने कहा कि हर साल 5 वर्ष तक के लाखों बच्चे डायरिया के कारण मौत का शिकार होते हैं और इन मौतों को रोकने हेतु जागरूकता की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान जहां जिले में ओ.आर.एस. के पैकेट बांटे जाएंगे और अधिक से अधिक लोगों को इस संबंध में जागरूक भी किया जाए। डा. चावला ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी को निर्देश दिए कि इस पखवाड़े को सफल बनाएं। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डा. तरसेम सिंह, जिला एपीडिमोलॉजिस्ट डा. सतीश कुमार व विभाग के कई अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

Reported By

Bhupinder Ratta