इन्फैंट्स डैथ्स रिव्यू कमेटी की बैठक का उद्देश्य नवजात शिशुओं की मृत्यु दर कम करना : सिविल सर्जन

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 11:17 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): पिछले 3 महीनों के दौरान जिले में हुई नवजात शिशुओं की मौत के कारणों की समीक्षा करते हुए इन्फैंट्स डैथ्स रिव्यू कमेटी की बैठक शुक्रवार को सिविल सर्जन दफ्तर में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने कहा कि इन्फैंट्स डैथ्स रिव्यू कमेटी की बैठक आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य प्रसूति के दौरान या जन्म के एक साल के भीतर होने वाली नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को कम करना है। उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चा ज्यादा बीमार एवं हाई रिस्क पर हो तो उसे तुरंत रोग विशेषज्ञ के पास भेजना चाहिए ताकि उसका सही इलाज हो सके। 

डा. बग्गा ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस संबंधी आशा वर्कर्ज को भी ट्रेंड किया जाए कि अगर कोई बच्चा ज्यादा रोता एवं सोता है या खाता-पीता नहीं है तो वे बच्चे के घरवालों को समझा कर डाक्टर के पास भेजें।  बैठक के दौरान सिविल सर्जन डा. बग्गा ने एडवर्स इफैक्ट्स फालोइंग इम्यूनाइजेशन संबंधी निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को टीकाकरण के उपरांत होने वाले प्रभावों प्रति सभी सचेत रहें तथा टीकाकरण प्रोग्राम के निर्धारित लक्ष्यों को अवश्य प्राप्त करें। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डा. तरसेम सिंह, सीनियर मैडीकल ऑफिसर, डा. हरदेव सिंह, डा. कुलविंद्र कौर, डा. कश्मीरी लाल, मैडीकल ऑफिसर डा. राहुल, डा. मंदीप कौर सहित कमेटी के कई सदस्य उपस्थित थे।

Bhupinder Ratta