सिविल सर्जन ने पल्स पोलियो राऊंड के प्रचार हेतु झंडी देकर रवाना किए रिक्शा

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 11:07 AM (IST)

जालन्धर(रत्ता): पोलियो उन्मूलन हेतु जारी राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 19 से 21 जनवरी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए पल्स पोलियो राऊंड की लोगों को जानकारी देने हेतु सिविल सर्जन डा. गुरिन्द्र कौर चावला ने शुक्रवार को रिक्शाओं को झंडी देकर रवाना किया। सिविल सर्जन दफ्तर से रवाना हुए यह रिक्शा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर पल्स पोलियो राऊंड संबंधी प्रचार करेंगे। 

सिविल सर्जन डा. चावला ने बताया कि इस 3 दिवसीय राऊंड के तहत जिले में 5 वर्ष तक के 2,43,044 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जो बच्चे किसी कारणवश 19 जनवरी को पोलियो बूथ पर आकर पोलियोरोधी बंदेंू नहीं पी सकेंगे उन्हें विभाग की टीमें 20 व 21 जनवरी को घर-घर जाकर दवाई पिलाएगी। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि पर विशेष टीमें बिठाई जाएगी। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी व दफ्तर का स्टाफ भी उपस्थित था।

Reported By

Bhupinder Ratta