सिविल सर्जन ने की अनीमिया जांच कैंप की शुरूआत

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 10:51 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): अनीमिया मुक्त पंजाब अभियान के तहत वीरवार को जिले में अनीमिया जांच कैंप की शुरूआत सिविल सर्जन डा. गुरिंद्र कौर चावला व मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डा. मनदीप कौर ने सिविल अस्पताल में की।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. चावला ने बताया कि इस अभियान के पहले चरण में गर्भवती महिलाओं के खून की जांच की जाएगी और जिनमें खून की कमी होगी उनकी कौंसलिंग व इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य खून की कमी के कारण होने वाली बीमारियों व मौतों को रोकना है। 

इस अवसर पर जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. सुरिंद्र कुमार, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. तरसेम सिंह, सीनियर मैडीकल ऑफिसर डा. रमन शर्मा, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डा. अलफ्रैड सहित कई डाक्टर व गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Reported By

Bhupinder Ratta