बस का चालान काटने को लेकर कांग्रेसी व ट्रैफिक पुलिस आमने-सामने

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 10:30 AM (IST)

जालंधर(शौरी): मोहल्ला मखदूमपुरा निकट डी.पी.आर.ओ. दफ्तर के बाहर बस का चालान काटने को लेकर ट्रैफिक पुलिस व कांग्रेसी नेता आमने-सामने हो गए। दरअसल इलाके के रहने वाले व्यक्ति की बस मोहल्ला में काफी दिनों से खड़ी थी। इस बाबत किसी ने ट्रैफिक पुलिस को शिकायत की और ए.सी.पी. ट्रैफिक हरबिंद्र सिंह भल्ला ने सब-इंस्पैक्टर सुकन्द्या देवी की ड्यूटी लगाई कि बस का चालान काटा जाए।

जैसे ही सुकन्द्या देवी पुलिस टीम के साथ चालान काटने पहुंची तो कुछ इलाके के लोगों ने इसे धक्केशाही बताया और कहा कि बस साइड पर खड़ी है और न ही ट्रैफिक जाम हो रहा है। बस मालिक को बिना वजह परेशान किया जा रहा है। लोगों ने फोन कर कांग्रेसी पार्षद शैरी चड्ढा को मौके पर बुलाया, जैसे ही चड्ढा ने मैडम को विधायक राजिंद्र बेरी से बात करने को कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया।

हालांकि कुछ देर बाद विधायक बेरी भी मौके पर पहुंचे लेकिन सुकन्द्या देवी ने बस का चालान काट ही डाला। सुकन्द्या देवी का कहना था कि पुलिस कमिश्रर के आदेशों के मुताबिक वह फोन पर किसी से बात नहीं कर सकती और वह अपनी ड्यूटी निभाकर ही वापस गई।

Vatika