होली पर शराब पीकर मचाया हुड़दंग, कई स्थानों में हुई मारपीट

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 10:58 AM (IST)

जालंधर(शौरी): महानगर में कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने रंग में भंग डालकर शराब के नशे में कई जगह पर हुड़दंग किया। इस दौरान हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। सिविल अस्पताल में होली वाले दिन दर्जनों के हिसाब से डाक्टरों ने एम.एल.आर. काटी और अस्पताल में घायलों ने हंगामा तक किया। अस्पताल में तैनात पुलिस जवानों ने हंगामा करने वालों को एमरजैंसी वार्ड से बाहर निकाला।

पहली घटना में अवतार नगर गली नंबर 13 में किराएदार युवक ने दूसरे किराएदार महिला से विवाद किया और बाद में अपने साथियों के साथ मिलकर किराएदार रुबी देवी पत्नी मुन्ना सिंह, चंदन पुत्र ललनू सिंह पर हमला किया। हमले का कारण मोटरसाइकिल हटाने को कहना था। वहीं, गदईपुर में शराब के नशे में धुत्त कुछ प्रवासियों ने मामूली बात को लेकर सचिन नामक युवक को पीटा और उसको बचाने आए उसके दोस्त विकास, राकेश सभी निवासी गदईपुर पर हमला किया। इस दौरान एक हमलावर तेजाब से भरी बोतल उन पर डालने लगा था कि इलाके के रहने वाले व्यक्ति ने साहस दिखाते हुए बोतल खींचकर जमीन पर फैंकी। जालंधर कैंट के तोपखाना निवासी विक्टर पुत्र अशोक कुमार ने बताया कि वह अपनी बहन एकता को गढ़ा में मिलने गया था कि इलाके के रहने वाले युवक ने उसे मोटरसाइकिल धीरे चलाने का कहकर गाली निकाली और विरोध करने पर साथियों सहित उस पर हमला करने के साथ चचेरे भाई अमित व एकता को भी घायल किया। चरणजीतपुरा से सटे मलकां चौक निवासी दिनेश व राजिंद्र को भी शराब के नशे में धुत्त उनके साथी प्रवासियों ने मारपीट की।

सोढल रोड के बसंत नगर में होली खेल रहे युवकों को घर के बाहर भंगड़ा डालने से रोकने पर शराब के नशे में धुत्त युवकों ने गुलशन सैनी पुत्र पूर्णा चंद्र पर हमला किया। लैदर काम्प्लैक्स में प्राइवेट सुरक्षा कर्मी विनित पुत्र राजिंद्र कुमार को फैक्टरी में काम करने वाले युवक ने गेट लेट खोलने को लेकर लोहे की राड से हमला कर उसे घायल कर दिया। जेल रोड में क्वार्टरों में रहने वाले राजेश पुत्र कृपा शंकर और उसकी बहन मोनी देवी को मलकां मोहल्ला निवासी 2 भाइयों ने साथियों के साथ हमला कर घायल कर डाला। राजेश का कहना था कि जबरदस्ती उसके घर का दरवाजा दोनों भाई खटकटा कर होली का रंग डालना चाहते थे। ट्रांसपोर्ट नगर के हरगोङ्क्षबद नगर में प्रवीन पत्नी बलदेव राज के साथ कुछ प्रवासी युवकों ने मारपीट की। मारपीट का कारण यह था कि प्रवीन की बेटी पर युवक जबरदस्ती रंग डाल रहे थे और वह मना कर रही थी। भार्गव कैम्प निवासी सन्नी पुत्र सुधीर कुमार पर इलाके के लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला किया।

Vatika