गर्भ न ठहरने का कारण हो सकती है बंद ट्यूबें : डा. नीति छाबड़ा गुप्ता

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 09:05 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): नि:संतान दम्पतियों की जांच के लिए स्थानीय गुजराल नगर स्थित होप फर्टीलिटी सॉल्यूशंस (इनसाइड पवन अस्पताल) में लगाया गया 3 दिवसीय विशेष कैंप सम्पन्न हो गया।

कैंप में बांझपन के इलाज की विशेषज्ञ डा. नीति छाबड़ा गुप्ता ने नि:संतान दम्पतियों की जांच करते हुए उन्हें कई बातें समझाईं व बताया कि शादी के उपरांत अगर इच्छा के बावजूद भी महिला को गर्भ न ठहरे तो पति-पत्नी दोनों को अपनी डाक्टरी जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि संतान न होने के लिए केवल महिलाएं ही जिम्मेदार नहीं होतीं बल्कि कुछ केसों में पुरुष तथा कुछ में पति-पत्नी दोनों ही जिम्मेदार होते हैं।

डा. नीति ने बताया कि महिलाओं में गर्भ न ठहरने के मुख्य कारण बच्चेदानी एवं अंडेदानी में रसौलियां, ट्यूबों का बंद होना, अनियमित माहवारी, ज्यादा उम्र में शादी होना इत्यादि होते हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में अब ऐसी कई आधुनिक तकनीकें उपलब्ध हैं जिनसे संतान सुख प्राप्त किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News