सूरज के तपिश से बादल हुए तितर-बितर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 12:09 PM (IST)

जालंधर(राहुल): जालंधर वासियों को रविवार की तरह ही सोमवार को भी सूरज की गर्माहट का अनुभव हुआ, जिसके कारण बादल तितर-बितर हो गए। हालांकि दिन की शुरूआत तो धुंध के साथ हुई पर जैसे-जैसे दिन चढ़ना शुरू हुआ, सूरज ने अपनी गर्माहट बिखेरनी शुरू कर दी। सुबह के समय धुंध के कारण सड़क, रेल व हवाई आवागमन भी प्रभावित होने की प्रबल संभावना है। सूखी ठंड ने जहां बुजुर्गों सहित हर वर्ग के लोगों को किसी न किसी ढंग से अपनी चपेट में ले रखा है, वहीं स्कूल के बच्चों के लिए आज फिर से स्कूल लगने व छुट्टी का समय परिवर्तित होने से मुश्किलें कुछ ज्यादा बढ़ गई हैं। अपने अभिभावकों के साथ स्कूल जाने वाले बच्चों व अभिभावकों दोनों की ही मुश्किलें बढ़ गई हैं। 

न्यूनतम तापमान सोमवार को 4.2 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान भी 18.2 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया है। ठंडी हवाओं की रफ्तार पश्चिमोत्तर से पश्चिम दिशा की ओर सुबह के समय 6 से 17 तथा रात के समय उत्तर की ओर से 9 से 15 कि.मी. प्रति घंटा के आसपास दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज दिन की शुरूआत धुंध के साथ होने की संभावना मौसम विभाग ने दिन के समय आंशिक बादल छाए रहने तथा सूरज व बादलों के बीच आंख मिचौली जारी रहने की उम्मीद जताई है। सूरज अगर अपनी सक्रियता बरकरार रख पाया तो गर्माहट अच्छी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News