दिल्ली से पंजाब में हेरोइन की सप्लाई देने आए 2 काबू

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 06:12 PM (IST)

जालंधर: जालंधर देहात पुलिस ने हेरोइन की बड़ी खेप सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी दिल्ली से पंजाब में हेरोइन की सप्लाई देने आए थे। आरोपियों की पहचान मिसाज रहमानी उर्फ मिराज पुत्र अब्दुल सितार निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली व एनी चीफ ओबिना के तौर पर बताई है।

एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल, एस.पी. रविन्द्रपाल सिंह संधू ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली से पंजाब में हैरोइन की बड़ी सप्लाई लेकर बस में बैठकर दो तस्कर आ रहे हैं, सूचना के आधार पर मामला दर्ज करके थाना फिल्लौर के प्रभारी प्रेम सिंह ने वाहनों की चैंकिंग करनी शुरू कर दी। चैकिंग दौरान सतलुज पुल के निकट वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इसी दौरान एक व्यक्ति बस से उतर कर वापिस लुधियाना की साइड तेजी से जाने लगा तो पुलिस टीम को शक पड़ा तो उसे रोका गया। उसने अपनी पहचान मिराज रहमानी उर्फ मिराज पुत्र अब्दुल सितार निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली और एनी चीफ ओबिना के तौर पर बताई है। मौके पर डी.एस.पी. दविन्द्र कुमार अत्री की मौजदूगी में जब उसके बैग की तलाशी ली तो लिफाफे से एक किलो हैरोइन बरामद हुई। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच आरंभ कर दी है। 

Vaneet