भार्गव कैंप में प्लंबर का काम करने वाले युवक ने फंदा लगाया, मौत

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 09:22 AM (IST)

जालंधर(शौरी): देर शाम भार्गव कैंप में भाजपा के पूर्व मंत्री भगत चूनी लाल के पुराने घर के निकट में रहने वाले एक प्लंबर का काम करने वाले युवक ने संदिग्धावस्था में पंखे के साथ रस्सी के सहारे फंदा लगा लिया।

घटना का खुलासा देर शाम हुआ जब मृतक के चाचा राम मूर्त ने कमरे में आकर देखा कि उसके भजीते का शव पंखे के साथ लटक रहा है। उसने तुरंत लोगों की मदद से शव उतारा और सिविल अस्पताल ले आए, लेकिन डाक्टर ने उसे मृतक घोषित कर पुलिस को सूचित किया। मृतक की पहचान रमाकांत (26) पुत्र मुंशी लाल निवासी यू.पी. हाल किराएदार भार्गव कैंप के तौर पर हुई है। राम मूर्त ने बताया कि वह प्लंबर का काम करता है और भतीजा भी साथ ही काम करने में मदद करता है।

आज रमाकांत काम पर नहीं गया और बोला कि वह घर पर ही रहेगा, लेकिन उसे नहीं पता था कि रमाकांत आत्महत्या कर लेगा। हालांकि उसे नहीं पता कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया है। वहीं थाना भार्गव कैंप में तैनात ए.एस.आई. दलजिंदर सिंह का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है।

Vatika