...न जाने कौन सा है वो देश जहां तुम चले गए

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 11:58 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): पिछले दिनों अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में जा विराजे स्व. डा. एम.डी. बौरी को शुक्रवार श्रद्धांजलि सभा में महानगर ही नहीं बल्कि विभिन्न शहरों से आए हजारों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किए।

स्व. डा. एम.डी. बौरी की रस्म उठाला एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्थानीय नकोदर रोड पर स्थित द रॉयल रिट्रीट रिजोर्ट में किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम लुधियाना से आई धार्मिक गायिका लिजा डावर ने अपने बहुत ही मधुर स्वरों से ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’, इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले’, ‘मत कर तू अभिमान यह बंदे, झूठी तेरी शान रे’ तथा ‘चि_ी न कोई संदेश, न जाने कौन सा है वो देश जहां तुम चले गए’ इत्यादि भजन सुनाए।

इसके उपरान्त दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के स्वामी सजना नंद जी ने स्व. डा. एम.डी. बौरी की जीवनी पर प्रकाश डाला। रस्म उठाला एवं श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, चिकित्सा एवं उद्योग जगत से जुड़े प्रमुख गण्यमान्यों ने स्व. डा. एम.डी. बौरी के पुत्रों डा. अनूप बौरी, डा. चंद्र बौरी, बहुओं शैली बौरी, आराधना बौरी व परिवार के अन्य सदस्यों से संवेदना प्रकट की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News