किसानों को तबाह करने से केंद्र सरकार को रोकेगी कांग्रेस- परनीत कौर

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 03:27 PM (IST)

जालंधर(धवन): कांग्रेसी सांसद व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की पत्नी परनीत कौर ने कहा कि देश में कांग्रेस लाखों-करोड़ों किसानों के जीवन को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। आज उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में केंद्र्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा तानाशाही तरीके से लोकसभा में पास किए गए कृषि अध्यादेशों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। परनीत कौर ने कहा कि हम आगे भी अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे तथा केंद्र सरकार को किसी भी कीमत पर किसानों का जीवन बर्बाद नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि इस काले कानून के खिलाफ कांग्रेस ने न केवल पंजाब बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी आवाज बुलंद की है।

परनीत कौर ने कहा कि हरसिमरत कौर बादल द्वारा इस मामले को लेकर दिया गया केंद्र्रीय मंत्री पद से इस्तीफा एक नौटंकी है। उन्होंने कहा कि अगर पहले ही केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए अध्यादेशों का अकाली दल द्वारा विरोध किया गया होता तो आज लोकसभा में कृषि अध्यादेशों के पास होने की नौबत न आती। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने सबसे पहले पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया था परन्तु उस समय भी अकाली दल इस मामले में राज्य सरकार के समर्थन में नहीं आया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News