शाहकोट डिग्री कॉलेज का निर्माण जून महीने तक होगा पूरा : डी. सी.

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 10:20 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): शाहकोट डिग्री कॉलेज का 60 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है और पहला शिक्षा सत्र इसी वर्ष शुरू कर दिया जाएगा। 

उक्त जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने शाहकोट के कॉलेज का नींव पत्थर रखा था और टैंडर प्रक्रिया के बाद कॉलेज का निर्माण कार्य बठिंडा की एक कंपनी ने शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने शाहकोट सब-डिवीजन में 3 एकड़ जमीन पर बनाए जा रहे कॉलेज के लिए 8.15 करोड़ रुपए दिए हैं। कॉलेज की इमारत में प्रशासकीय ब्लाक, आर्ट्स-साइंस ब्लाक, मल्टीपर्पज हाल, कैंटीन व खेल मैदान बनाए जा रहे हैं। 

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इमारत का काम जून महीने तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके बाद क्लासें शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके बनने से शाहकोट व उसके आसपास के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो जाएगी और अब उक्त कॉलेज शिक्षा के दायरे को बढ़ाने में मदद करेगा।

Edited By

Sunita sarangal