जम्मू के सीमावर्ती गांव सेरी (नौशेहरा) में बांटी गई ''621 वें ट्रक की सामग्री''

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 04:52 PM (IST)

जालंधर: पहले से ही खराब चल रहे जम्मू-कश्मीर के हालात कुछ दिनों से ज्यादा ही खराब होने लगे हैं जिस कारण सीमा पर रहते परिवारों की परेशानियां और बढ़ने लगी हैं। ऐसे में जरूरतमंदों की मजबूरी को समझते हुए दानवीरों की सहायता से पंजाब केसरी ने राहत अभियान को तेज कर दिया है। 

इसी कड़ी में गत दिवस 621वें ट्रक की राहत सामग्री वितरित की गई जो जीरा के दानी सज्जनों के सहयोग से पत्रकार राजेश ढांडा की ओर से भिजवाई गई थी। इस ट्रक में 300 जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन भिजवाया गया था। राहत वितरण समारोह का आयोजन जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी के नौशेहरा सैक्टर के सीमा के साथ सटे सेरी गांव में सी.आर.पी.एफ. के कमांडैंट श्रीराम मीणा की अध्यक्षता में बी.डी.सी. चेयरमैन अरुण शर्मा की देख-रेख में किया गया।

श्रीराम मीना ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जो कार्य पंजाब केसरी कर रहा है उसके लिए इलाके के लोगों के साथ-साथ सुरक्षा बल भी ग्रुप के आभारी हैं। अरुण शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान सीमावर्ती लोगों को अवश्य ही डराना चाहता है, लेकिन हम बहादुर तथा देशभक्त लोग हैं, न डरेंगे, न झुकेंगे।

राहत वितरण टीम के इंचार्ज वीरेन्द्र शर्मा योगी ने कहा कि पंजाब के लोग जम्मू-कश्मीर के इन बहादुर लोगों के साथ खड़े हैं तथा जब तक इन्हें सहायता की जरूरत होगी, पंजाब के लोग करते रहेंगे। सर्बजीत सिंह गिलजियां ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal