प्राइवेट ट्रालियां चला रहे ठेकेदार पर ठोका 1 लाख का जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 07:24 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को ठीक-ठाक करने के उद्देश्य से प्राइवेट ठेकेदार की मार्फत 23 ट्रालियां व स्टाफ ठेके पर ले रखा है, जिसके लिए निगम ने 90 लाख रुपए से ज्यादा का भुगतान ठेकेदार को करना है। इस रविवार को निगम कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा व निगम के हैल्थ आफिसर डा. श्रीकृष्ण शर्मा ने शहर की सफाई व्यवस्था का अचानक जायजा लिया। इस दौरान प्राइवेट ठेकेदार की 10 ट्रालियां गायब पाई गईं। उन्हें जो रूट अलॉट किया गया था, उस पर सफाई नहीं हो पा रही थी। इसके कारण निगम कमिश्नर ने ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के निर्देश जारी किए। 

पता चला है कि कमिश्नर के निर्देशों पर प्राइवेट ठेकेदार को एक लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया है। जुर्माने की यह राशि उसे दी जाने वाली पेमैंट से काटी जा सकती है। वहीं इससे पहले भी एक बार रविवार को सफाई व्यवस्था की चैकिंग हुई थी। इस दौरान इसी प्राइवेट ठेकेदार की 7 ट्रालियों को गैर-हाजिर पाया गया था। 
 

Anjna