कोरोना संक्रमित महिला की सिविल अस्पताल में हुई डिलीवरी, बेटा व मां दोनों ही स्वस्थ

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 01:36 PM (IST)

जालंधर(शौरी): सिविल अस्पताल में मंगलवार रात को डाक्टर व स्टाफ ने मिलकर कोरोना वायरस की शिकार महिला की डिलवरी की। डिलवरी के बाद जज्जा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। 

जानकारी के मुताबिक जालंधर कैंटोनमंैट बोर्ड अस्पताल में भूर मंडी निवासी वंदना नामक महिला को गर्भवती हालत में लाया गया, जहां उसका कोरोना टैस्ट करवाया तो पता चला कि महिला कोरोना से संक्रमित है। उसकी प्रसव पीड़ा बढऩे पर उसे मंगलवार को सिविल अस्पताल रैफर कर दिया गया। वहीं डा. गुरमीत कौर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल अस्पताल पहुंची और आर्थो में ओ.टी. तैयार कर डाक्टर व स्टाफ ने पी.पी.ई. किट पहनी और महिला की डिलवरी करवाई। महिला ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया, जबकि इससे पहले महिला के 2 बच्चे और थे। डा. गुरमीत कौर को महिला का परिवार दुआ देते नजर आ रहा था। 

Vaneet