पंजाब में खतरनाक स्टेज में बढ़ रहा कोरोना, मौतों के आंकड़ों काफी चिंताजनक

punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 04:57 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): पंजाब में 7.5 प्रतिशत की दर से कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, जोकि एक खतरनाक स्टेज मानी जा रही है और इसी के साथ ही तेजी से बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा भी काफी चिंताजनक है।वीरवार को प्रदेश भर की विभिन्न लैबोरेटरियों में जो 39996 सैंपल टैस्ट किए गए उनमें से 3026 रोगी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं तथा अब 24565 रोगी उपचाराधीन हैं।

367 रोगियों की हालत गंभीर
स्वास्थ्य 
विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन और होम क्वारंटाइन किए गए 24575 रोगियों में से 367 की हालत गंभीर बनी हुई है जिनको ऑक्सीजन स्पोर्ट और वैंटिलेटर पर रखा गया है।

57 ने हारी कोरोना से जंग, जालंधर में आए सबसे ज्यादा पॉजिटिव
राज्य
 में अब तक 6934 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इनमें से वीरवार को 57 लोग कोरोना के खिलाफ जंग हार गए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा मौतें अमृतसर में 11 हुई हैं, जबकि दूसरे नंबर पर जालंधर और होशियारपुर हैं जिनमें 9-9 और तीसरे नंबर पर लुधियाना में एक ही दिन में 8 लोगों ने दम तोड़ दिया।

सरकारी छुट्टियों सहित पूरे अप्रैल चलेगा ‘कोविड-19’ का टीकाकरण
कोरोना के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र ने पूरे अप्रैल भर सरकारी छुट्टियों के दौरान भी सभी सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों को संचालित करने का निर्णय किया है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को वीरवार को पत्र लिखकर उन्हें इसके लिए आवश्यक प्रबंध करने के लिए कहा है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के टीकाकरण की गति और कवरेज को बढ़ाने के लिए 31 मार्च को सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद यह कदम उठाया गया है। मंत्रालय ने बताया कि सुबह 7 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में अभी तक 10,86,241 शिविर के माध्यम से 6.5 करोड़ से अधिक (6,51,17,896) टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं भारत में एक दिन में कोविड-19 के 72,330 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,21,665 हो गई। 

Content Writer

Vatika