निजी यूनिवर्सिटी की छात्रा का इलाज कर रहे स्टाफ और मृतक मेस वर्कर की रिपोर्ट नेगेटिव

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 07:27 PM (IST)

जालंधर : शहर की निजी यूनिवर्सिटी में छात्रा कोरोना वायरस (Coronavirus) की पॉजीटिव पाई गई छात्रा सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती है। उस मामले में राहत भरी खबर ये आई है कि जिस मेडिकल स्टाफ़ ने छात्रा का उपचार कर कोरोना पॉजिटिव घोषित किया था उन सभी के कोरोना सैंपल नेगेटिव आए हैं। और मेस वर्कर जिसकी कल संदिघ्ध हालत में मृत्यु हो गई थी , उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।

गौरतलब है कि वह छात्रा महाराष्ट्र की रहने वाली बताई जा रही है और निजी यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ फिजियोथरैपी की पढ़ाई कर रही थी। उन्होंने बताया कि छात्रा यूनिवर्सिटी के होस्टल में रह रही थी और सेहत विभाग द्वारा इसकी रूटीन चैकिंग शुरू की गई थी ताकि जो बच्चे अपने घरों को नहीं जा सके उनकी जांच रूटीन में होती रहे। चेकिंग के दौरान उसे संक्रमित पाया गया था।
 

Author

Riya bawa