कोरोनावायरस: खाने-पीने के स्टाल बंद होने से आवारा जानवरों को आई गंभीर समस्या

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 01:04 PM (IST)

जालंधर (खुराना): एक ओर जहां पूरा विश्व तथा भारत कोरोना वायरस की दहशत से जूझ रहा है और करोड़ों लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं, ऐसे में खाने-पीने के सभी संस्थान होटल तथा रैस्टोरेंट इत्यादि बंद पड़े हुए हैं। आम लोगों को भी जहां खाने-पीने की चीजों की मुश्किलें पेश आ रही हैं, वहीं सबसे ’यादा बुरा हाल उन आवारा जानवरों तथा पशुओं का हो रहा है जो सड़कों पर भोजन की तलाश कर रहे हैं। 

पिछले कई दिनों से शहर के आवारा कुत्ते कूड़े के ढेरों में से भोजन ढूंढ रहे हैं परंतु कई कुत्तों को भूखा रहना पड़ रहा है। ऐसे में नंगल शामां के डॉग कम्पाऊंड के डॉक्टरों ने आम लोगों को अपील की है कि वे आवारा कुत्तों तथा जानवरों के लिए खाने का प्रबंध करें। 

डॉक्टर सिमरनजीत सिंह ने कहा कि अब आने वाले समय में अगर भूख के कारण आवारा कुत्ते या अन्य जानवर मरने शुरू हो गए तो महामारी में और वृद्धि हो सकती है, इसलिए लोगों को चाहिए कि वे अपने क्षेत्र के आवारा कुत्तों व अन्य जानवरों को खाना इत्यादि देने का प्रबंध अवश्य करें।
 
 

Vatika