प्लास्टिक के लिफाफों पर प्रतिबंध लागू करवाने खुद फील्ड में उतरे निगम कमिश्नर

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 10:06 AM (IST)

जालंधर(खुराना): सोढल मेले की व्यस्तता से फारिग होने के बाद जालंधर निगम ने प्लास्टिक के लिफाफों पर सख्ती का अभियान तेज कर दिया है, जिसके चलते निगम कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा आज खुद फील्ड में उतरे। ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह ने भी टीम का नेतृत्व किया।

कमिश्नर व ज्वाइंट कमिश्नर ने तहबाजारी सुपरिटेंडेंट मंदीप सिंह को साथ लेकर प्रात: साढ़े 6 बजे मकसूदां सब्जी मंडी में छापेमारी की, जहां धड़ल्ले से प्लास्टिक के लिफाफे प्रयोग में लाए जा रहे थे। यहां से निगम टीम ने 3-4 क्विंटल लिफाफे जब्त किए और 10 चालान काटे। इसके बाद यह टीम अर्बन एस्टेट फेज-1 में लगती किसान मंडी में गई जहां 5 चालान काटे गए व लिफाफे भी जब्त किए गए। 

कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा ने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी है कि निगम का यह अभियान जारी रहेगा इसलिए यदि कोई भी दुकानदार लिफाफे बेचता या प्रयोग करता पकड़ा गया तो उसे भारी जुर्माना किया जाएगा।

Edited By

Sunita sarangal