शहर की सभी दुकानों व कमर्शियल संस्थानों से अब कूड़ा उठाएंगे निगम के ई-रिक्शा

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 11:54 AM (IST)

जालंधर(खुराना): पिछले कई सालों से जालंधर नगर निगम शहर के कूड़े को मैनेज करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर चुका है परंतु यह समस्या अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। पिछले कुछ सालों दौरान कूड़े को लेकर निगम कई प्रोजेक्ट शुरू कर चुका है जो सिरे नहीं चढ़ पाए और निगम कई नए नए तजुर्बे कर चुका है। अब नगर निगम ने शहर की सभी मार्कीट तथा मेन सड़कों पर स्थित दुकानों व कमर्शियल संस्थानों से कूड़ा इकट्ठा करने के लिए ई-रिक्शा का प्रबंध किया है। यह प्रोजेक्ट अगले सप्ताह शुरू होने की संभावना है। इस प्रोजेक्ट के तहत कूड़ा इकट्ठा करने वाले ई रिक्शा के रूट निर्धारित करने हेतु निगम की सैनेटेशन कमेटी की एक बैठक ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह के कार्यालय में चेयरमैन बलराज ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। 

इस दौरान कमेटी के सदस्य पार्षद जगदीश समराय, पार्षद रोहन सहगल, पार्षद अवतार सिंह इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित थे । निगम के हैल्थ अफसर डा. श्रीकृष्ण शर्मा व अन्य अधिकारी भी बैठक में हाजिर हुए। फैसला लिया गया कि बैटरी ऑपरेटेड यह 23 ई-रिक्शा रैग पिकर्स द्वारा चलाए जाएंगे जिनके पास वैध ड्राइविंग लाइसैंस होगा। इन दुकानों व संस्थानों से निगम ऑनलाइन फीस मंगवाया करेगा जिसके लिए अकाउंट खोला जा रहा है।

सभी दुकानदारों को देना ही होगा कूड़ा टैक्स
नगर निगम द्वारा ई रिक्शा से कूड़ा इकट्ठा करने का प्रोजेक्ट शुरू होते ही शहर के सभी दुकानदारों व कमर्शियल संस्थानों को कूड़ा टैक्स अदा करना होगा। यह टैक्स दुकान के साइज तथा कारोबार की नेचर पर आधारित है और इसे नगर निगम का पार्षद हाउस पहले ही पास कर चुका है। इस इकट्ठे हुए पैसे से कुछ राशि रैग पिकर्स के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। निगम कमिश्नर इस प्रोजेक्ट में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

निगम के मेन ऑफिस से जेल चौक
-डा. बी आर अम्बेदकर चौक से भगवान वाल्मीकि चौक 
-भगवान वाल्मीकि चौक से सैदा गेट व  लव कुश चौक 
-निगम की मेन बिल्डिंग से लव कुश चौक व भगत सिंह चौक
-रामा मंडी  फ्लाईओवर से नंगल श्यामा चौक 
-टिक्की वाला चौक से फूलों वाला चौक व नाज सिनेमा 
-जेल चौक से साईं दास स्कूल व कपूरथला चौक 
-फुटबॉल चौक से बस्ती अड्डा तथा गुड मंडी चौक 
-फुटबॉल चौक से बस्ती गुजा
-इवङ्क्षनग कॉलेज से बस्ती शेख अड्डा
-बस्ती शेख अड्डा से गुरु रविदास चौक 
-बस्ती दानिशमंद से बस्ती गुजा बाजार 
-शहनाई पैलेस रोड से बस्ती शेख व बड़ा बाजार
-गुरु तेग बहादुर नगर मार्केट से मीठा पुर रोड 
-किंग होटल बैक साइड से मोता सिंह नगर मार्कीट 
-साई दास स्कूल से माई हीरा गेट 
-माई हीरां गेट से अड्डा होशियारपुर चौक
-अड्डा होशियारपुर चौक से लंबा पिंड चौक 
-सोडल मंदिर से दोआबा चौक 
-टांडा रोड से दोआबा चौक व किशनपुरा 
-स्काईलार्क चौक से माडल टाउन व ए.पी.जे. स्कूल 
-माडल टाउन मार्कीट  
-सहदेव मार्कीट व दिलकुशा मार्कीट 

Vaneet