एक एंट्री गेट बंद करके ही कोरोना से लड़ रहा निगम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 05:38 PM (IST)

जालंधर(खुराना): पंजाब विशेषकर जालंधर जैसे शहरों में कोरोना वायरस के मामले लगातार चिंताजनक हद तक बढ़ते जा रहे हैं जिस कारण पंजाब सरकार ने सरकारी विभागों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दे रखे हैं परंतु इन निर्देशों के बावजूद जालंधर नगर निगम में पब्लिक डीलिंग तथा लोगों का आना-जाना मंगलवार तक जारी रहा और अधिकारी आने जाने वालों की थर्मल स्कैनिंग तक का इंतजाम नहीं कर पाए।

आज भी निगम में कोरोना प्रति किसी नियम का पालन नहीं हुआ और लोगों की भीड़ पहले जैसे ही बनी रही। चाहे निगम ने अब बुधवार से पब्लिक डीलिंग तथा रोटेशन के आधार पर विभागों के कामकाज को लेकर कुछ नए नियम बनाए हैं परंतु अभी तक इस मामले में निगम द्वारा कुछ न कर पाना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। निगम अधिकारियों ने आज निगम का एक एंट्री गेट बंद रखा परंतु इससे निगम में आने जाने वालों में कोई कमी नहीं आई अलबत्ता यह चर्चा जरूर रही कि क्या कोरोनावायरस से लडऩे के लिए सिर्फ एक एंट्री गेट को बंद करना ही काफी है। 

Vaneet