निगम ने माई हीरां गेट की खस्ता बिल्डिंग को तोड़ने का काम रुकवाया

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 08:20 AM (IST)

जालंधर(खुराना): स्थानीय माई हीरां गेट में सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया वाली बहुत पुरानी बिल्डिंग, जो काफी खस्ताहाल अवस्था में है, को तोड़े जाने का काम निगमाधिकारियों ने रुकवा दिया। गौरतलब है कि निगम विभिन्न रिपोर्टों के आधार पर इस बिल्डिंग को अनसेफ घोषित कर चुका है, जिसके चलते निगम ने खुद टैंडर लगाकर इसे तोड़ने का ठेका दे रखा है। चूंकि इस बिल्डिंग में एक-दो किराएदार भी बसे हुए हैं, इसलिए नया विवाद यह खड़ा हो गया है कि वे बिल्डिंग में स्थित अपनी दुकानों को तुड़वाना नहीं चाह रहे हैं। 

निगम सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के एक कैबिनेट मंत्री, कांग्रेस विधायक तथा अन्य कांग्रेस नेताओं ने सिफारिशें डालनी शुरू कर दी हैं कि किराएदारों की दुकानों को बचाया जाए। यह मामला मेयर जगदीश राजा के पास भी पहुंचा, जिन्होंने बी. एंड आर. विभाग के अधिकारियों को बुला कर नए सिरे से निर्देश दिए। गौरतलब है कि यह मामला अदालत में भी गया था, परंतु अदालत से अभी किराएदारों को कोई राहत नहीं मिली है। दूसरी ओर बिल्डिंग का काफी मलबा गिराया जा चुका है। अब देखना है कि यह विवाद अब क्या रूप धारण करता है।

Edited By

Sunita sarangal