रैड लाइटें ठीक नहीं करवा रहा निगम, अधिकारी खुद पहुंच कर निकलवा रहे ट्रैफिक

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 01:28 PM (IST)

जालंधर(स.ह.): शहर में व एंट्री प्वाइंट्स पर खराब पड़े ट्रैफिक सिग्नलों को मीटिंग होने के बावजूद निगम ठीक नहीं करवा रहा। सिग्नल खराब होने के कारण बुधवार को पठानकोट चौक पर जाम लग गया। जैसे ही सूचना ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंची तो ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गगनेश कुमार जाम खुलवाने पहुंच गए।
PunjabKesari,Corporation is not fixing the red lights
खराब पड़ी सिग्नल लाइट्स को देखकर ए.डी.सी.पी. ने तुरंत निगम की टीम को ठीक करने के लिए कहा। इसके बाद ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक ने उसी रूट पर ट्रैफिक सिग्नलों को चैक किया। जहां-जहां ट्रैफिक सिग्नल खराब थे उन प्वाइंट्स को निगम की टीम को बताया। ट्रैफिक अधिकारियों ने ज्वाइंट कमिश्नर बबिता कलेर से भी ट्रैफिक सिग्नलों को ठीक करने के लिए कहा था, लेकिन हफ्ता बीतने के बाद भी ट्रैफिक सिग्नल ठीक नहीं हो पाए । ट्रैफिक सिग्नल चैक करने के बाद ए.डी.सी.पी. ने ओवरलोड वाहनों के चालान काटे। इसके अलावा जिन-जिन ट्रकों के पास दस्तावेज नहीं थे उनके भी चालान काटे गए। ए.डी.सी.पी. गगनेश कुमार ने बताया कि एक रेत से भरे ट्रक को इम्पाऊंड भी किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News