विजीलैंस में शिकायत के बाद निगम अधिकारियों ने लिया निजातम नगर की सड़क का जायजा

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 04:38 PM (IST)

जालंधर(बुलंद): निजातम नगर की मुख्य सड़क, जो कि कुछ दिन पहले ही बनी थी, टूट गई है। इसकी शिकायत मोहल्लावासियों की ओर से विजीलैंस ब्यूरो व नगर निगम को भेजी गई थी, जिसके बाद विजीलैंस के कर्मचारियों ने निजातम नगर जाकर मौके पर सड़क का जायजा लिया था। इसी मामले में पार्षद कमलेश ग्रोवर के बेटे अनमोल ग्रोवर ने निगम कर्मचारियों के साथ निजातम नगर के मेन रोड का जायजा लिया। उनके साथ निगम के एस.डी.ओ. बब्बर, जे.ई. हरप्रीत सिंह व ठेकेदार बंटी भी मौजूद थे। सभी ने सड़क का निरीक्षण किया व सड़क में रह गई खामियों के बारे में अधिकारियों व ठेकेदारोंको अवगत करवाया। 

वहीं ठेकेदार ने सारे मोहल्लावासियों को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही सारी सड़क की मुरम्मत करवाएंगे, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस मौके पर निगम अधिकारियों ने कहा कि असल में जब यह सड़क बन रही थी तब काफी तेज बारिश होती रही, जिसके कारण इसे बनाने में परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि सड़क का ट्रैफिक भी रोका गया था, लेकिन लोग इस रास्ते को खोलते रहे और सारी सड़क खराब हो गई। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही एक-दो दिनों में सड़क ठीक कर दी जाएगी। इस मौके पर उदय चौधरी, मोनू भाटिया, सोनू ढिल्लों, मनी, बावा, सतीश व राजेश आदि मौजूद थे।

Edited By

Sunita sarangal