निगम ने शिव विहार और मोदी रिजॉर्ट के पीछे चलाई डिच मशीन

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 10:32 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम के कमिश्नर करनेश शर्मा के निर्देशों पर आज बिल्डिंग विभाग ने अवैध कालोनियों और अवैध बिल्डिंगों विरुद्ध बड़ा अभियान शुरू करते हुए जहां हाईवे पर स्थित मोदी रिजॉर्ट के पीछे अवैध रूप से बन रही 4 दुकानों को डिच मशीन की सहायता से तोड़ दिया, वहीं मॉडल टाउन के साथ लगते शिव विहार में भी पैट्रोल पंप के निकट बन रही 4 दुकानों पर कार्रवाई की और उन्हें मालियमेट कर दिया।  

इस अभियान दौरान निगम के तमाम अधिकारी मौजूद रहे और सुरक्षा हेतु पुलिस बल भी साथ था। शिव विहार में अभी दुकानों को काटे जाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी और उन्हें डी.पी.सी. लैवल पर ही तोड़ दिया गया जबकि मोदी रिसोर्ट के पीछे दुकानों का लैंटर तक पड़ चुका था। दोनों स्थानों पर निगम को कोई खास विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। पता चला है कि कमिश्नर के निर्देशों पर आने वाले दिनों में भी अवैध निर्माणों और अवैध कालोनियों पर यह कार्रवाई जारी रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News