साल के आखिरी दिन निगम ने चलाई डिच, नाखां वाले बाग के निकट 5 दुकानें तोड़ीं

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2020 - 12:43 PM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम के बिल्डिंग विभाग के लिए वर्ष 2019 काफी उथल-पुथल भरा रहा। इसी साल शहर के 448 अवैध बिल्डिंगों को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका के मद्देनजर नगर निगम को खूब मशक्कत करनी पड़ी, जो आज तक जारी है। गुजर रहे साल के आखिरी दिन नगर निगम के बिल्डिंग विभाग ने अवैध निर्माणों पर डिच मशीन चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। पहली कार्रवाई खुरला किंगरा क्षेत्र में भाई बन्नो जी नगर में हुई, जहां सड़क किनारे दुकानें इत्यादि बनाने के लिए प्लाटिंग की गई थी। इन निर्माणों को डिच से तहस-नहस कर दिया गया। 

दूसरी कार्रवाई तिलक नगर रोड पर नाखां वाले बाग के निकट हुई, जहां अवैध रूप से बनी 5 दुकानों को डिच से तोड़ दिया गया। कार्रवाई का नेतृत्व ए.टी.पी. विकास दुआ व बिल्डिंग विभाग की अन्य टीम ने किया। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 2 दुकानों की शिकायत हाईकोर्ट में दायर याचिका में है, जबकि 3 दुकानों का निर्माण कुछ समय पहले बिना नक्शा पास करवाए किया गया था, जिस कारण इन पर कार्रवाई की गई। मौके पर निगम टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। 

Edited By

Sunita sarangal