प्लास्टिक के लिफाफे पकड़ने गई निगम की टीम का विरोध

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 08:56 AM (IST)

जालंधर(खुराना): प्लास्टिक के लिफाफों पर प्रतिबंध कई सालों से लगा हुआ है, परंतु नगर निगम अभी तक इसे सख्ती से लागू नहीं करवा पाया है। दर्जनों बार छापेमारी करने तथा कई क्विंटल लिफाफे जब्त करने के बावजूद सब्जी मंडियों में प्लास्टिक के लिफाफे लगातार प्रयोग हो रहे हैं। कल सुबह निगम की तहबाजारी की टीम ने सुपरिंटैंडैंट मंदीप सिंह के नेतृत्व में मकसूदां सब्जी मंडी के बाहर गेट पर नाका लगाया और जो रेहड़ी इत्यादि वाले सब्जी लेकर निकल रहे थे, उनके लिफाफे खाली करने तथा फाड़ने शुरू कर दिए, जिसके कारण सब्जियां सड़क पर बिखर गईं।

इसकी सूचना मिलते ही सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधि डिम्पी सचदेवा, गोल्डी, कुक्कू इत्यादि इकट्ठे हो गए और उन्होंने निगम टीम द्वारा सब्जियां बिखेरे जाने की कार्रवाई का विरोध किया। काफी देर हंगामा होने के बाद फैसला हुआ कि मंडी के कारोबारी निगम कमिश्नर के पास जाकर अपनी बात रखेंगे। हंगामे के चलते तहबाजारी टीम ने अपनी कार्रवाई को रोक दिया।

Edited By

Sunita sarangal