24 से शुरू हो सकती है निगम में हड़ताल

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 09:03 AM (IST)

जालंधर(खुराना): ज्यों-ज्यों विधानसभा चुनावों का समय निकट आता जा रहा है त्यों-त्यों नगर निगम की गतिविधियों में गर्माहट आती जा रही है। चुनावों को निकट देख निगम की यूनियनों ने भी मोर्चा खोलने का फैसला कर लिया है। सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान चंदन ग्रेवाल के नेतृत्व में विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों ने निगम कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा को ज्ञापन सौंप कर अल्टीमेटम दिया कि अगर 160 सीवरमैनों को ठेके पर रखने के टैंडर को रद्द न किया गया तो 24 फरवरी से निगम में हड़ताल कर दी जाएगी जिसके तहत सभी सफाई कर्मचारी, सीवरमैन तथा ड्राइवर काम ठप्प कर देंगे।

चंदन ग्रेवाल ने बताया कि एफ. एंड सी.सी. की 23 जनवरी को हुई बैठक में 160 सीवरमैनों को ठेके पर रखने का प्रस्ताव पास किया गया था। बाद में यूनियन प्रतिनिधियों ने सभी विधायकों व मेयर को साथ लेकर लोकल बाडीज डायरैक्टर से मीटिंग की थी, जिस दौरान ठेके पर भर्ती बारे इंकार किया गया था परंतु बैठक में हुए फैसलों को नजरअंदाज करके ठेके पर भर्ती का टैंडर मंजूर किया गया। उन्होंने कहा कि हड़ताल की सारी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News