शहर में चल रहे अवैध टैक्सी स्टैंडों से किराया वसूलेगा निगम

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 08:14 AM (IST)

जालंधर (खुराना): शहर में इस समय 100 से ज्यादा टैक्सी स्टैंड चल रहे हैं जो न केवल नगर निगम की जगह से संचालित हो रहे हैं बल्कि उनके वाहन भी निगम की सड़कों पर खड़े रहते हैं। वित्तीय संकट से जूझ रहे जालंधर नगर निगम ने अब अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों के तहत शहर में चल रहे सभी अवैध टैक्सी स्टैंडों से 3000 रुपए प्रति महीना किराया वसूलने का प्लान बनाया है। तहबाजारी विभाग के सुपरिंटैंडैंट मनदीप सिंह ने इस बाबत प्रोपोजल तैयार कर लिया है जिसे जल्द ही मेयर को सौंप दिया जाएगा।

इस प्रोजैक्ट के पहले चरण में मनदीप सिंह के नेतृत्व में आज 27 टैक्सी स्टैंड संचालकों के चालान काटे गए और बाकियों के चालान काटने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए। हैरानीजनक है कि शहर में इस समय 125 से ज्यादा अवैध टैक्सी स्टैंड चल रहे हैं परंतु नगर निगम उनसे एक चवन्नी भी नहीं वसूल पा रहा। अगर इन स्टैंडों से 3000 रुपए महीना वसूला जाए तो निगम खजाने में हर साल 40-50 लाख रुपए की वृद्धि हो सकती है।

Anjna