पार्षद समराय को सर्किट हाऊस में लगी चोट, लगे 10 टांके

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 11:41 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम की हैल्थ एंड सैनीटेशन कमेटी ने वरियाणा डम्प का दौरा करने का कार्यक्रम बनाया था, जिसके लिए कमेटी के सदस्य पार्षद जगदीश समराय दोपहर को सर्किट हाऊस पहुंचे। उन्होंने निगम के हैल्थ ऑफिसर डा. श्रीकृष्ण शर्मा व कमेटी के चेयरमैन बलराज ठाकुर के साथ वरियाणा डम्प जाना था। इसी दौरान पार्षद समराय को वहां एक लोहे के एंगल से टांग पर चोट लग गई, जिससे खून बहने लगा। डा. श्रीकृष्ण तथा बलराज ठाकुर ने तुरंत पार्षद समराय को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार दौरान उन्हें 10 टांके लगाए गए। शाम को उन्हें छुट्टी दे दी गई, परंतु इस कारण निगम की टीम डम्प के दौरे पर नहीं जा पाई।

निगम की टीम ने काटे वाटर कनैक्शन
नगर निगम के वाटर टैक्स विभाग ने पानी व सीवर के बिल न देने वाले डिफाल्टरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मॉडल टाऊन मार्कीट व जवाहर नगर मार्कीट में दबिश दी, जहां 4 शोरूमों के कनैक्शन मौके पर ही काट दिए गए। वहीं डिफाल्टरों से 7.51 लाख रुपए की उगाही मौके पर ही की गई।

Edited By

Sunita sarangal