कमिश्नर साहब! गुंडे कहते हैं कि दुकानें खाली न कीं तो उठा लेंगे बच्चे

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 10:33 AM (IST)

जालंधर (बुलंद): स्थानीय गाजीगुल्ला वासी संजीव अटवाल, अजय कुमार हंस व सोनू सहोता ने डिप्टी पुलिस कमिश्नर गुरमीत सिंह को एक शिकायत देकर गुहार लगाई है कि इलाके के कुछ गुंडा तत्व उन्हें धमका रहे हैं कि अपनी दुकानें खाली करें वर्ना वे जबरन उनकी दुकानों के ताले तोड़ देंगे तथा अगर किसी ने विरोध किया तो उनके बच्चे किडनैप कर लिए जाएंगे। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस अधिकारी को बताया कि उनकी इलाके के एक मंदिर में 3 दुकानें हैं। मंदिर भी उन्होंने दान एकत्र करके बनवाया है। पिछले कुछ समय से इलाके के कुछ गुंडे उन्हें ये दुकानें खाली करने के लिए धमका रहे हैं क्योंकि वे इन दुकानों को कुछ अन्य लोगों को देकर पैसे ऐंठना चाहते हैं।

विकलांग दुकानदार को ताले तोडऩे की धमकी
उन्होंने कहा कि उनमें से एक दुकानदार विकलांग है। गत दिनों गुंडे अपने साथियों सहित उनकी दुकान पर आए व धमका कर गए कि रविवार तक दुकान खाली न की तो वे ताले तोड़ देंगे। इस सारी घटना की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी उनके पास मौजूद है। उक्त शरारती तत्व उन्हें किसी भी प्रकार का जानी-माली नुक्सान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा व न्याय की मांग की है। उधर मामले बारे डी.सी.पी. ने शिकायतकर्ताओं की शिकायत थाना-2 को रैफर कर मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। 

Anjna