बिना आई.डी. प्रूफ देता था कमरे, मैनेजर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 03:41 PM (IST)

जालंधर (मृदुल): बस स्टैंड के आसपास इलाके में स्थित होटल और गैस्ट हाऊसों में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया जिस दौरान एक मैनेजर के गिरफ्तार होने का समाचार है। करीब 20 होटल, गैस्ट हाऊसों में चैकिंग में कुछ होटल थाना-7 के एरिया में भी थे। हालांकि पुलिस की रेड के दौरान मोता सिंह नगर मार्कीट में स्थित स्टॄलग गैस्ट हाऊस में चैकिंग के वहां पर बिना आई.डी. प्रूफ लिए लड़के-लड़कियों को रखा गया था। सर्च के दौरान पीछे के दरवाजे से लड़कियां मौके पर से भाग गईं व कमरे में सो रहे लड़कों को हिरासत में ले लिया गया।

हालांकि लड़कों के पास से कोई आपत्तिजनक चीज न होने के चलते उन्हें छोड़ दिया गया, मगर गैस्ट हाऊस के मैनेजर पर केस दर्ज किया गया। ए.एस.आई. सेवा सिंह ने बताया कि आज सुबह जब पुलिस ने चैकिंग शुरू की तो गैस्ट हाऊस के मैनेजर वरिंदर कुमार से जब उसका रजिस्टर मांगा गया तो उसने नहीं दिखाया। सख्ती से पूछने पर जब उसने रजिस्टर दिखाया तो उसमें कोई एंट्री नहीं मिली जबकि गैस्ट हाऊस में करीब 15 लोग ठहरे थे। इस दौरान कुल 6 युवकों को हिरासत में लेकर छोड़ दिया गया जबकि डी.सी.पी. के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में मैनेजर पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि शाम को आरोपी की जमानत हो गई थी।  

 


 

Anjna