बेजुबान पंछियों को पिंजरों में कैद कर बेचने के आरोप में 2 व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 07:45 AM (IST)

जालंधर: थाना-4 की पुलिस ने वन व जीव-जन्तु विभाग की शिकायत के आधार पर अली पुली मोहल्ला के पास छापामारी कर बेजुबान पंछियों को पिंजरों में कैद कर रखने व बेचने के आरोप में 2 लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पिंजरों समेत 22 तोते बरामद किए हैं।

गिरफ्तार किए व्यक्तियों की पहचान महिन्द्रपाल पुत्र अमरनाथ व शिवकरण पुत्र रोशन कल्याण अली पुली मोहल्ला के रूप में हुई है। थाना-4 की पुलिस ने बताया कि वन व जीव-जन्तु विभाग के रेंज अफसर सतपाल सिंह ने शिकायत दी थी कि अली पुली मोहल्ला के पास कुछ लोग गैर-कानूनी ढंग से बेजुबान पंछियों को पिंजरे में कैद करके रखते हैं और उन्हें बेचते हैं, जिसकी वन विभाग द्वारा पहले से ही पूरी जांच की गई थी। 

पुलिस ने उक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ गैर-कानूनी ढंग के साथ जंगली जीव एक्ट 972 धारा 9, 39, 44, 48, 49, 50, 52 की मनाही के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।रेंज अफसर सतपाल सिंह ने बताया कि बिना परमिशन गैर-कानूनी ढंग से पंछियों को कैद करने वाले लोगों के खिलाफ ऐसे ही कार्रवाई जारी रहेगी।

Anjna