सी.टी. होटल मैनेजमैंट के विद्यार्थियों ने 3.39 मिनट में 550 सैंडविच किए तैयार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 11:17 AM (IST)

जालंधर(विनीत): सी.टी. इंस्टीच्यूट, शाहपुर कैंपस में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मद्देनजर होटल मैनेजमैंट विभाग की ओर से 3 मिनट 39 सैकेंड में 550 सैंडविच तैयार कर ‘लिम्का बुक ऑफ रिकाडर्स’ में नाम दर्ज करवाने का प्रयास किया गया। 

ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, एम.डी. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, तनिका सिंह, रमाडा होटल के जनरल मैनेजर विशाल, एच.आर. मैनेजर रोहित, शाहपुर कैंपस के डायरैक्टर डा. जी.एस. कालड़ा, डीन डा. अनुपमदीप शर्मा, डायरैक्टर डा. भरत कपूर व दयोल छाबड़ा की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने फोसैसिया, आर्गेनो ब्रैड, गार्लिक ब्रैड, मल्टीग्रेन ब्रैड व टूटी-फ्रूटी ब्रैड का प्रयोग कर सैंडविच बनाए।उन्होंने तुरई, पेमैंटोस, ब्रोकली सॉस के साथ चिपोटल सॉस, पुदीना म्योनीज, स्वीट चिल्ली सॉस आदि का भी प्रयोग किया। विद्यार्थियों ने इस दौरान 550 सैंडविच बनाकर यूनिक होम, रैडक्रॉस के डैफ एंड डम्ब स्कूल, बालघर धाम, लुधियाना में वितरित करने की घोषणा की। 

Edited By

Sunita sarangal