सिविल अस्पताल की सी.टी. स्कैन हुई फिर खराब

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 08:52 AM (IST)

जालंधर(शौरी): लगता है कि सिविल अस्पताल में लगी सी.टी. स्कैन मशीन जब से लगी है, शायद उसे किसी की नजर लग गई है। महीनों में कई बार खराब होने वाली सी.टी. स्कैन मशीन दोबारा से खराब हो चुकी है। हालात तो यह हो गए हैं कि 2 दिन से खराब हुई मशीन के कारण मरीजों की सी.टी. स्कैन नहीं हो रही और उन्हें बाहर प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि मशीन का पी.सी.बी. बोर्ड खराब हो गया है और उसे रिपेयर किया जा रहा है, लेकिन उसे ठीक करने में समय लगेगा। गौर हो कि प्राइवेट अस्पतालों में सी.टी. स्कैन करवाने के लिए अधिक पैसे लगते हैं जबकि सिविल अस्पताल में रेट कम है।

Edited By

Sunita sarangal