जेबकतरों के निशाने पर रैनक बाजार, रविवार के दिन शॉपिंग करने आए दर्जनभर से ज्यादा लोगों की कटी जेबें

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 09:11 AM (IST)

जालंधर: रविवार का दिन रैनक बाजार में शॉपिंग करने आए लोगों के लिए भारी रहा है। यह बाजार हमेशा जेबकतरों के निशाने पर रहता है। संडे बाजार में दिन भर जेबकतरों, चोर-लुटेरों ने दर्जन से ज्यादा लोगों के मोबाइल व पर्स चोरी कर लिए, जिनमें हजारों की नकदी, ए.टी.एम. कार्ड व जरूरी दस्तावेज थे। जेबकतरों का शिकार हुए पीड़ित लोगों ने थाना-4 में शिकायतें दर्ज करवाई हैं।थाना-4 के बिल्कुल पास रैनक बाजार है। पुलिस ने चाहे सुरक्षा के नाम पर रैनक बाजार के अंदर जाने वाले रास्ते के बाहर नाकाबंदी लगा रखी है मगर वह सिर्फ वाहनों को रोकने तक ही सीमित है। चोर-लुटेरे और जेबकतरे अपनी वारदातों को अंजाम देकर रफूचक्कर हो रहे हैं जिसका खमियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। 

जेबकतरों का शिकार हुई अनु पत्नी राजविन्द्र सिंह निवासी गांव चब्बेवाल ने बताया कि उसका पर्स चोरी हो गया जिसमें आधार कार्ड व जरूरी दस्तावेज थे। मंगत राम पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव कपूरथला ने बताया कि बाजार में उनकी जेब से कोई मोबाइल फोन चुरा कर ले गया। सुरेश कुमार पुत्र चन्नी लाल निवासी जिला ऊधमपुर (जम्मू-कश्मीर) ने बताया कि उनका मोबाइल फोन जेब से गायब हो गया। रजनी बाला पत्नी अशोक कुमार, गगनदीप कौर पत्नी भुपिन्द्र सिंह मोहल्ला भाईतारा करतारपुर ने बताया कि उनका कोई पर्स जेब से उड़ा ले गया, जिसमें महंगे मोबाइल फोन, नकदी व जरूरी दस्तावेज थे। सिंचाई विभाग में काम करने वाले जोगिन्द्र सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी वडाला चौक ने बताया कि वह फैमिली के साथ शॉपिंग करने के लिए रैनक बाजार आए थे।

शॉपिंग करने के बाद जब पेमैंट करने के लिए जेब से पर्स निकालने लगे तो उनकी जेब से पर्स गायब था, जिसमें 15 हजार नकद, ए.टी.एम. कार्ड, लाइसैंस व जरूरी दस्तावेज थे, जिस संबंधी उन्होंने थाना-4 में शिकायत दर्ज करवा दी है। उक्त व्यक्तियों के अलावा 6 और लोग थे जिनका पर्स व सामान चोरी हुआ है, पर वे जल्दी घर जाने के चलते थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवा सके। वहीं थाना-4 की पुलिस का कहना है कि उनके पास शिकायतें आई हैं कि उक्त लोगों के मोबाइल व पर्स गुम हो गए हैं, जिनकी वह जांच कर रहे हैं।

swetha