डेविएट कर्मचारियों ने प्रो. सी.एल. कोछड़ से मांगी माफी, सुलझा विवाद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 10:02 AM (IST)

जालंधर(विनीत): ‘द नोबल स्कूल’ के चेयरमैन प्रो. सी.एल. कोछड़ का डेविएट के कर्मचारियों के साथ चल रहा विवाद आज उस समय समाप्त हो गया जब उक्त कर्मचारियों ने प्रो. कोछड़ से माफी मांग ली। प्रो. कोछड़ ने बताया कि उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद साबित होने पर उक्त कर्मचारियों को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने इस विवाद को माफी मांग कर समाप्त कर लिया। 

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 में डेविएट के कुछ कर्मचारियों के खिलाफ जब प्रो. कोछड़ ने डिस्पिलनरी इंक्वायरी बिठाई थी तब मैनेजिंग कमेटी ने कर्मचारियों को गुनहगार मानते हुए उन्हें नौकरी से निकाल दिया था, तब से उन कर्मियों ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर प्रो. कोछड़ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे।  इसी के तहत उन कर्मचारियों पर मानहानि का केस किया गया था जिसका आज एडवोकेट गुलशन अरोड़ा की मौजूदगी में फैसला हो गया। प्रो. कोछड़ ने अपना बड़प्पन दिखाते हुए माफी मांगने वाले स्टाफ सदस्यों को माफ कर दिया। 

Vatika