Jalandhar Lockdown: बारिश के बीच कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़कों पर उतरे डीसी और सीपी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 08:58 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): डिप्टी कमिश्रर जालंधर वरिंदर कुमार शर्मा और कमिश्रर पुलिस गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मंगलवार को बारिश के बीच लगभग दो घंटे तक शहर में कानून-व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को हिदायत की कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए। इस मौके पर उनके साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान डिप्टी कमिश्रर व कमिश्रर पुलिस ने बी.एम.सी. चौक, न्यू जवाहर नगर, मॉडल टाउन, गुरु अमरदास चौक, गुरु नानक मिशन चौक, स्काईलार्क चौक, नामदेव चौक, श्रीराम चौक, लवकुश (मिलाप) चौक, शास्त्री चौक, मदन फ्लोर मिल चौक का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रताप बाग, भगत सिंह चौक, पंज पीर चौक, अड्डा होशियारपुर चौक, माई हीरां गेट, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, सब्जी मंडी मकसूदां, जेल चौक, भगवान वाल्मीकि (ज्योति) चौक, डॉ. बीआर अंबेडकर (नकोदर) चौक का निरीक्षण किया।

इसके अलावा डिप्टी कमिश्रर और कमिश्रर पुलिस ने अधिकारियों से विशेष रूप से दिलकुशा मार्किट और सब्जी बाजार के बाहर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विश्वेश सारंगल, पुलिस उपायुक्त गुरमीत सिंह, नरेश डोगरा और अरुण सैनी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुश्री डी सुधर्विज़ी, सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट राहुल सिंधू और डॉ. जय इंद्र सिंह के अलावा अन्य उपस्थित थे।

somnath