डॉक्टरों की लापरवाही के कारण नवजन्मे बच्चे की मौत

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 02:59 PM (IST)

जालंधर(दीपक) :   शहर के सिविल अस्पताल में नर्सों और डाक्टरों की लापरवाही से हुई एक नवजात बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला सलमा ने बताया कि उसके पेट में  बहुत तकलीफ थी जिस वजह से वह अस्पताल में चैक करवाने आई। उन्होंने डाक्टरों को ऑपरेशन करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने कहा कि 25 तारीख को आना तभी स्कैनिंग होगी। शुरू से ही इनका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा था।  जब उन्होंने बाहर से स्कैनिंग करवा कर सिविल अस्पताल में स्कैनिंग डिपार्टमेंट में बैठी नीना शर्मा को चैक करवाई तो उन्होंने बिना स्कैनिंग चैक किए कहा कि 25 मई को आना।   स्कैनिंग के दौरान पता चला कि पेट में बच्चा मरा हुआ है जिसके बाद आज सिविल हस्पताल में मृतक नवजात बच्चे को ऑपरेशन करके बाहर निकाला गया जिसके बाद परिजनों ने इंसाफ की मांग पर हंगामा किया।

Punjab Kesari