सड़क हादसे में घायल महिला कैप्टन की मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 09:35 AM (IST)

जालंधर(महेश): कैंट क्षेत्र में 29 सितम्बर को सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुई 28 साल की महिला कैप्टन रोहिणी की मौत हो गई। उसने आज सुबह पंचकूला के कमांड अस्पताल चंडी मन्दिर में दम तोड़ा। वह 2 दिन से यहां उपचाराधीन थी। मामले की जांच कर रहे थाना जालंधर कैंट के ए.एस.आई. गुरदीप चंद ने बताया कि रोहिणी मिलिट्री अस्पताल जालंधर कैंट के नर्सिंग स्टाफ (एन.एस.) में सेवाएं दे रही थीं। कैप्टन रोहिणी अस्पताल से छुट्टी के बाद अपने एक अन्य कैप्टन साथी ऐश्वरे के साथ बाइक पर जा रही थी कि रास्ते में हुए हादसे के दौरान उसके सिर पर गहरी चोट लग गई, जिसके बाद उसे एम.एच. में लाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे पंचकूला अस्पताल में रैफर कर दिया गया। 

जांच अधिकारी गुरदीप चंद ने बताया कि पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए मृतका कै. रोहिणी का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके जालंधर पहुंचे पिता हरि सिंह व परिवार के अन्य रिश्तेदारों को सौंप दिया। कैप्टन रोहिणी मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की रहने वाली थी। 

Edited By

Sunita sarangal