हरिद्वार जाने वाली देहरादून एक्सप्रैस आज से 3 महीनों के लिए रद्द

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 08:23 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए परेशानी भरी खबर है कि रेलवे विभाग द्वारा देहरादून रेलवे स्टेशन के यार्ड में री-मॉडलिंग का काम करने की वजह से अमृतसर-हरिद्वार के बीच चलने वाली देहरादून एक्सप्रैस (14632/ 14631) आज से 3 महीनों यानी 7 फरवरी 2020 तक रद्द रहेंगी। इसी वजह से इन ट्रेनों के अलावा सहारनपुर रूट की कई अन्य ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट किया गया है। अमृतसर से चलकर जालंधर सिटी होते हुए सुबह हरिद्वार जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रैस (12054) भी फिलहाल सहारनपुर तक ही चलेगी और वहीं से वापसी के लिए रवाना होगी।  

उल्लेखनीय है कि अमृतसर से हरिद्वार जाने के लिए यही 2 मुख्य ट्रेनें थीं जोकि लंबे समय तक प्रभावित रहेंगी। इसी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, वहीं दूसरी तरफ जालंधर सिटी और जालंधर कैंट से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के पास एक अन्य ट्रेन हेमकुंट एक्सप्रैस (14610) का भी विकल्प है। यह ट्रेन जालंधर कैंट से होकर गुजरती है, यात्री इस ट्रेन का भी लाभ उठा सकते हैं। 

Edited By

Sunita sarangal