गुरु रविदास चौक को नए सिरे से डिजाइन करने की मांग उठने लगी

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 09:43 AM (IST)

जालंधर(खुराना): स्मार्ट सिटी के 20 करोड़ रुपयों से शहर के 11 चौराहों को संवारने का जो प्रोजैक्ट शुरू हुआ है, उसके तहत वर्कशॉप चौक के बाद अब गुरु रविदास चौक को संवारने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस पर एस्टीमेट के मुताबिक 3.52 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।गौरतलब है कि इस समय ट्रैफिक की दृष्टि से गुरु रविदास चौक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि पूरे नकोदर, शहर के 120 फुटी रोड तथा मॉडल टाऊन के एक बड़े हिस्से का ट्रैफिक इस चौक से होकर गुजरता है, जिसके कारण यहां सदैव ट्रैफिक जाम रहता है।

स्मार्ट सिटी के तहत शुरू हुए प्रोजैक्ट दौरान मांग उठ रही है कि इस चौक को संवारने के साथ-साथ री-डिजाइन भी किया जाए, ताकि ट्रैफिक की समस्या भी हल हो सके और पूरे क्षेत्र को ट्रैफिक जाम तथा अन्य समस्याओं से मुक्ति मिले। इस मांग को लेकर कांग्रेस नेता मेजर सिंह ने आज मेयर जगदीश राजा तथा अन्य निगमाधिकारियों से बात भी की। उनका कहना है कि स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कामों से शहरियों को सुविधा मिलनी चाहिए। इसकी बजाय चौक को और बड़ा किए जाने का काम शुरू कर दिया गया है, जिससे ट्रैफिक की और समस्या पेश आएगी। उन्होंने कहा कि इस चौक से धार्मिक भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं, इसलिए ऐसे संगठनों को भी चाहिए कि वे क्षेत्र की सुंदरता बढ़ाने और समस्याओं से निजात पाने के लिए चौक को इस तरह से री-डिजाइन करवाएं कि आने वाले समय में ट्रैफिक की समस्या खत्म हो सके।

swetha