बस्ती दानिशमंदां में मिला डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लारवा

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 10:14 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): स्वास्थ्य विभाग की एंटी लारवा टीम व नगर निगम के सैनेटरी विभाग की टीम ने बुधवार को बस्ती दानिशमंदां व उसके आसपास के क्षेत्रों में सर्वे किया।

जिला एपिडैमोलॉजिस्ट डा. सतीश कुमार ने बताया कि इन टीमों को वाल्मीकि मोहल्ला, बस्ती दानिशमंदां के घरों में डेंगू फैलाने वाले म‘छरों का लारवा मिला, जिस कारण तीन चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि कुछ घरों के कूलरों व ड्रमों में पड़े पानी में भी म‘छरों का लारवा था और उन घरों के मालिकों को चेतावनी दी गई।

Vatika