कोरोना के बाद डेंगू ने पसारे पैर, जिले में इतने नए मरीज आए सामने

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 11:02 AM (IST)

जालंधर (रत्ता) : जिले में कोरोना का कहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ था कि डेंगू ने अपने पैर पसार लिए है। गुरुवार को जालंधर में जहां डेंगू के 12 नए मामले मिले, वहीं 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. आदित्य ने बताया कि विभाग द्वारा लिए गए संदिग्ध डेंगू मरीजों के सैंपल में से 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और साथ ही जिले में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 178 पहुंच गई। उन्होंने बताया कि गुरुवार को मिले 12 पॉजिटिव मरीजों में से 5 शहरी और 7 ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग को गुरुवार को तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली और वे तीनों जिलों के रहने वाले पाए गए। वहीं 3585 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई कोरोना पॉजिटिव मरीज  में से 1 मरीज ठीक हो गया।। विभाग की टीमों ने कोरोना की पुष्टि के लिए 2057 और लोगों के सैंपल लिए।

अब तक के कुल सैंपल -17,15,933
नेगेटिव आए-15,82,244
पॉजिटिव आए -63,364
डिस्चार्ज हुए -61,844
मौतें-1,495
एक्टिव केस-25

जिले में 10,000 से ज्यादा लोगों ने लगवाई वैक्सीन
कोरोना को नियंत्रित करने के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को जिले में 10,000 से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिला टीकाकरण अधिकारी राकेश कुमार चोपड़ा ने बताया कि जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और कुछ कैंपों में जिन 10,000 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया, उनमें से कुछ को कोवशील्ड की पहली और अधिकांश को दूसरी डोज मिली। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal